Site icon रोजाना 24

यातायात नियमों का पालन करने वालों को सदर विधायक ने दिए गुलाब के फूल

रोजाना24, चम्बा 15 फरवरी : परिवहन विभाग चम्बा द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को चम्बा- पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर उदयपुर गांव में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैय्यर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सदर विधायक ने सर्वप्रथम यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब के फूल भेंटकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक है कि सभी लोग नियमों के प्रति जागरूक हों और इसका पालन करें। चार पहिया वाहन चलाएं तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। सड़क पर गाड़ी चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही न करें, क्योंकि जरा सी चूक पर जान भी जा सकती है। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं का शिकार नहीं होना पड़ेगा और सभी के घर की खुशिया हमेशा बरकरार रहेंगी। विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जगह- जगह वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी वाहन चलाने वाले कुछ लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर दूसरे को भी जागरूक करें और व्यापक स्तर पर जागरुकता फैलाएं। वाहन चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग न करें, मोबाइल फोन से बात करने पर ध्यान वाहन संचालन से भटक जाता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती हैं। कभी भी तेज गति से वाहन न चलाएं। इस दौरान निजी बस ऑपरेटर्स,  पुलिसकर्मी, सेवा संस्था के प्रतिनिधि और  परिवहन विभाग की टीम भी मौजूद रही। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि सोमवार को स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज चम्बा में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया है। 17 फरवरी को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का समापन किया जाएगा।

Exit mobile version