Site icon रोजाना 24

दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या पर बजरंग दल चम्बा भी हुआ आगबबूला

रोजाना24, चम्बा 15 फरवरी : 10 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी नामक स्थान के रहने वाले रिंकू शर्मा को षड़यंत्र के तहत हत्या करने का मामला बता कर आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग देश के कोने कोने से उठ रही है। इस कड़ी में आज चम्बा जिला मुख्यालय में बजरंग दल कार्यकारिणी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि अयोध्य में राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए देश भर से आर्थिक मदद एकत्रित की जा रही है। रिंकू शर्मा भी मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित कर रहा था। उसके मुहल्ले के कुछ युवक उसे ऐसा न करना की चेतावनी भी देते थे लेकिन रिंकू शर्मा ने मंदिर के लिए निधि संग्रह का कार्य जारी रखा । जिसपर मुहल्ले के विशेष समुदाय के लोगों ने रिंकू शर्मा के घर पर आकर रिंकू सहित उसके पूरे परिवार पर हमला कर दिया व रिंकू शर्मा को चाकू घोंप कर मार डाला। रवि भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली राज्य में हिंदू युवाओं के विरुद्ध हमले लगातार बढ़ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है।

उन्होंने मांग की कि रिंकू शर्मा के हत्यारों के फांसी की सजा दिलवाई जाए व हमले में शामिल अन्य लोगों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए जबकि दिल्ली में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के लिए दिल्ली पुलिस को जबावदेह बनाया जाए। रवि भारद्वाज ने कहा कि रिंकू शर्मा के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

Exit mobile version