सत्र के पहले दिन बोर्ड की परीक्षाओं वाले छात्र छात्राएं स्कूल में पहुंच गए थे । जबकि पांचवी,छठी व सातवीं कक्षा के छात्रों की संख्या बहुत कम रही ।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद भारद्वाज ने कहा कि कक्षाओं में नियमित पढ़ाई शुरू कर दी गई है ।स्कूल पहुंचने वाली छात्राएं परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक प्रश्नों पर अध्यापकों का परामर्श ले रही हैं । उन्होंने कहा कि अभिभावक चाहें तो वे पांचवी से बाहरवीं तक की सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं हालांकि इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है । उन्होंने कहा कि संस्थान में कोविड-19 नियमों के तहत सभी बच्चों को मास्क पहनने की अनिवार्यता व शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम की पूरी पालना की जा रही है ।
उधर दूसरी ओर रावमापा भरमौर में छठी से लेकर बाहरवीं सभी कक्षाओं के विद्यार्थी पहुंचे थे ।
यहां भी स्कूल पहुंचने वाले छात्रों में बोर्ड की परीक्षाओं से सम्बंधित विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक थी । प्रधानाचार्य पयार सिंह चाढ़क ने कहा कि वैसे तो ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पाठ्यक्रम पूरा करवा लिया गया है । लेकिन ऑनलाईन कक्षाओं के दौरान बच्चों के कई प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाते इसलिए आज स्कूल में छात्रों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रश्नों की झड़ी लगा दी । बाहरवीं कक्षा की छात्रा अदिति ठाकुर ने कहा कि क्लासरूम की पढ़ाई ऑनलाईन से ज्यादा बेहतर है। ऑनलाईन कक्षा के दौरान एक ही प्रश्न से सम्बंधित समस्या का समाधान पाने के लिए कई बार अध्यापकों को कई बार फोन कॉल करने पड़ते थे जबकि क्लासरूम में एक ही समय में कई बार प्रश्न पूछकर हल निकाला जा सकता है। मनीष कुमार व रोहित कुमार ने कहा कि क्लासरूम की पढ़ाई के दौरान होने वाली सामूहिक वार्ता से प्रश्नों के हल ढूंढना ज्यादा एकाग्रता व रुचिकर कार्य है। उन्होंने कहा लॉकडाऊन के दौरान वे बहुत ही अधिक बोर हो चुके हैं,स्कूल पहुंच कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मास्क पहन कर स्कूल पहुंचे हैं । वहीं स्कूल परिसर को भी कक्षाएं शुरू करने से पूर्व सैनिटाईज किया गया है । व यहां शौचालय,व संस्थान प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाईजर की व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि बच्चों को कक्षा में बैठने के लिए शारीरिक दूरी रखने के लिए उचित व्यवस्था की गई है ।