'दुर्घटना में घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाएं' नाटिका से दिया सड़क सुरक्षा के संदेश

रोजाना24, चम्बा 14 फरवरी :  जनमंच कार्यक्रम के दौरान आज परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाएं यानि गुड सामरिटन पर आर्यन कला मंच के कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक लघु नाटक का मंचन भी किया गया। सड़क सुरक्षा को अपनाने के अलावा दुर्घटना होने की सूरत में तुरंत मदद करने पर आधारित इस नुक्कड़ नाटक में जहां सार्थक संदेश दिया वहीं दुर्घटनाओं से परिवार को होने वाली अपूरणीय क्षति को भी बयान किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान इस नाटक का जन जागरूकता के मकसद से मंचन किया जा रहा है।