रोजाना24,ऊना 11 फरवरी : सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज सांस्कृतिक दलों ने विकास खंड ऊना के बहडाला, हरोली के सलोह, भदसाली व पंडोगा और अंब के चैआर व बेहड़ जसवां में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। दलों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं बारे विस्तार से बताते हुए पा़त्र लोगों को इनका लाभ उठाने का आहवान किया।
इस दौरान पूवी कला मंच, जलग्रां टब्बा, नटराज कलामंच, नादौन व आरके कलामंच, चिंतपुर्णी के कलाकारो ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आरंभ की गई। इस योजना के अंतर्गत 5095 हैक्टेयर क्षेत्र को प्राकृतिक खेती के तहत लाया गया है और अब तक 99349 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। इस पर 31 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवाओं को निवेश पर 25 प्रतिशत के उपदान का प्रावधान किया गया है जबकि महिलाओं को 30 प्रतिशत और विधवाओं को 35 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 2611 इकाईयां स्वीकृत हुई है जिनमें से 1172 स्थापित हो चुकी हैं। इन इकाईयों के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है और इनके माध्यम से 3866 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।