कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर आज कुटलैहड़ प्रवास पर

रोजाना24,ऊना 11 फरवरी : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजे पंचायत घर बटूही में सब्जियों की पैदावार के एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन शिविर का उद्घाटन करेंगे, दोपहर 2.30 बजे रामलीला ग्राउंड गंडावल में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत 3 बजे भलोह खड्ड पुल का उद्घाटन करेंगे।