पहले चरण के 5442 लाभार्थियों में से अब तक 4082 ने लगवाया कोरोना का टीका

रोजाना24,ऊना 11 फरवरी : वैश्विक महामारी के विरुद्ध दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, लेकिन पहले चरण में कुछ फ्रंटलाइन वर्कर्स अभी भी कोविड वैक्सीन लगाने से छूट गए हैं। पहले चरण में चिन्हित किए गए 5442 लाभार्थियों में से 4082 ने कोविड की डोज ले ली है और अब बचे हुए बाकी 1360 लाभार्थियों के लिए वैक्सीन लेने का शुक्रवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा।
इस बारे उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण के बचे हुए लाभार्थियों को अंतिम बार एसएसएस के माध्यम से वैक्सीन लेने के लिए सूचित किया जाएगा। टीकाकारण के पूर्व कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि आपको आज टीका लगाया जाएगा। इसमें तिथि व स्थान के साथ जानकारी भेजी जा रही है। डीसी ने अपील की है कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए कोविड वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक है।
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना के संक्रमण को रोकने में कारगर भी है। जिला ऊना में कोविड का इंजेक्शन लगाने वाले किसी भी लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।
राघव शर्मा ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत ऐसे हेल्थ केयर स्टाफ या फ्रंटलाइन वर्कर्स जो अभियान के दौरान टीका लगवाने से छूट गए हैं, उनके लिए 12 फरवरी को टीकाकरण के लिए मॉपअप राउंड लगाया जा रहा है। वे सभी इस दिन अपना टीकाकरण करवा लें। टीकाकरण उसी व्यक्ति का किया जाएगा जिसका नाम पोर्टल पर स्वास्थ्य कर्मी के पास दिखाई देगा। यह मॉपअप राउंड जिला के सभी स्वास्थ्य खण्डों में तथा क्षेत्रीय अस्पताल में किया जाएगा।
स्वयं कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताते हैं “मैंने टीकाकरण अभियान के पहले दिन डोज ली थी और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। जिला ऊना के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में अपनी बारी आने पर सभी इसे लगवाने के लिए आगे आएं।”
इसके अतिरिक्त टीका लगवाने वाली आबादा बराना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीटा कुमारी, सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल, सुपरवाइजर कंचन व कमलेश राणा ने भी सभी से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करें और कोविड का इंजेक्शन जरूर लगवाएं।