Site icon रोजाना 24

नए किसान बिलों को तुरंत वापस ले केंद्र सरकार – अमित विज

रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 10 फरवरी : पठानकोट के विधायक अमित विज ने नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों पर कोंद्र सरकार को जमकर कोसाउन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आनन-फानन में बिना किसी विचार-विमर्श के नए कृषि बिल को केवल ध्वनि मत से राज्य सभा से पारित करवाने के बाद कानून का रूप दिया गया है । सरकार को चाहिए था कि नए कृषि बिल को कानूनी मान्यता देने से पहले किसान संगठनों और विपक्ष के साथ बातचीत करके उन्हें भरोसे में लिया जाता। बिल में मौजूद खामियों को दूर करने के बाद ही इसे लोकसभा और राज्यसभा द्वारा पारित करवाया जाता। केन्द्र सरकार को देश और किसान हित मे नए कृषि बिल को तुरंत वापस लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अड़ियल रूख के चलते आज देश का किसान पिछले कई महीनों से अन्दोलन की राह अपनाए हुए हैं। इस अन्दोलन के चलते भारत की छवि पूरे विश्व में धूमिल हो रही है । सरकार को अपना अड़ियल रूख छोडते हुए बिना किसी और देरी के किसान संगठनों से बातचीत कर, उन्हें भरोसे में लेकर नए कृषि बिल को बिना शर्त वापस लेना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि किसान देश का अन्नदाता है उसे उपज का सही मूल्य मिलना चाहिए , इसके जरूरी है कि एमएसपी को कानूनी मान्यता दी जाए।

Exit mobile version