Site icon रोजाना 24

आम आदमी पार्टी ही भारतीय राजनीति का भविष्य भी, विकल्प भी : राघव चड्ढा

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 10 फरवरी : पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए चल रहे चुनाव प्रचार में राजनैतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ स्तर के नेता तक गली गली घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्डा ने ने आज पठानकोट में पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे ।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी दिनरात कार्यरत है और आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी ही देश की दशा और दिशा लोकहित मे तय करेगी । उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किए हैं उसी तर्ज पर पंजाब में भी काम किया जाएगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता के साथ बूथ लेवल पर जाकर संवाद स्थापित करें और दिल्ली में पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दें।
उन्होंने इस दौरान पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो में भी भाग लिया । इस मौके पर उनके साथ आप के जिला प्रमुख सुनील गुप्ता, पूर्व हल्का इंचार्ज सौरभ बहल, सीनियर लीडर रमेश टोला आदि शामिल थे ।

Exit mobile version