रोजाना24,ऊना 10 फरवरी : गत दिवस बरनोह में झुग्गी-झोंपडि़यों में लगी आग से प्रभावित हुए 17 परिवारों को आज राज्य रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जिला रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से टेंट, मच्छरदानी, बर्तन व कपड़े प्रदान किए गए।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से प्रभावित परिवारों को उनके घर पर जाकर तहसीलदार ऊना विजय राय द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ साधना ठाकुर ने इस घटना के लिए अपनी संवेदनाए प्रकट की हैं और आश्वासन दिया है कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शीघ्र ही पीडि़तों को कम्बल भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन द्वारा भी हर संभव मदद कह जाएगी।