किन्नू में सजेगा जनमंच, राजेंद्र गर्ग सुनेंगे जन समस्याएं

रोजाना24,ऊना 10 फरवरी : जनमंच का आयोजन 14 फरवरी को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय किन्नू में किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग जन समस्याओं का निवारण करेंगे। इस अवसर पर चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
डीसी ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों सिद्ध चलेहड़, घेवट बेहड़, सारडा, लोहारा लोअर, लोहारा अप्पर, भगड़ा तथा मंधोली का चयन किया गया है तथा जनमंच के दौरान कलस्टर पंचायतों की समस्याएं सुनने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच से पहले विभिन्न विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं और सरकारी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का हल भी प्री-जनमंच गतिविधियों में करने का प्रयास किया जा रहा है और जिन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाएगा, उन्हें जनमंच कार्यक्रम में रखा जाएगा। जनमंच के दिन भी चयनित 7 पंचायतों के लोग 14 फरवरी को सुबह पंजीकरण कराने के बाद अपनी समस्याएं मुख्यतिथि के सामने रख सकते हैं।
जनमंच प्रदेश सरकार का प्रमुख कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का जल्द व बेहतर समाधान सुनिश्चित बनाना है। डीसी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें तथा ई-समाधान के तहत इसे अपलोड करने को कहा गया है।