Site icon रोजाना 24

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम

रोजाना24, चम्बा 9 फरवरी : विशेष प्रचार अभियान के  तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान  में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और कोविड 19 वायरस संक्रमण से आम जनमानस को अवगत कराने के उद्देश्य से फोक मीडिया के माध्यम से  विभिन्न  विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों योजनाओं और उपलब्धियों  को लेकर फोक मीडिया के माध्यम से जनमानस में  जागरूकता के लिए   विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल  गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों  की प्रस्तुतियों  द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं  व नशे के दुष्प्रभावों  से अवगत करवाया जा रहा है ।  जिसके तहत आज   चंबा रंग दर्शन चंबा, युवा किसान मंच टिकरी, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा,  के कलाकारों ने चंबा विकासखंड की पंचायत साहू व रिंडा ,विकासखंड भरमौर के तहत  खणी व  भरमौर,विकासखंड भटियात के तहत नैनीखड़  व ककीरा विकासखंड तीसा के तहत बघेईगढ़ व तीसा-2,  में  फोक मीडिया के माध्यम से  सरकार के विभिन्न योजनाओं नीतियों एवं कार्यक्रमों पर आम जनमानस को अवगत करवाया ।
 विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत साहू व रिंडा  में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलाकार राजेश जहरी ,तिलक   प्रथम पाल,  मीना , सुरेश, सुभाष , आरती, जिनिया इत्यादि  ने  सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं ,नीतियों व कार्यक्रमों के सहित कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव को लेकर दो गज की दूरी और मास्क है बहुत जरूरी ,  हिमकेयर योजना , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बेटी है अनमोल , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर लोगों को जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एकता हमारा धर्म अखंडता हमारा कर्म गीत और नुक्कड़ नाटक मीठा जहर माध्यम से समाज में  नशे के समूल नाश का भी संदेश लोगों को दिया ।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत साहू पूजा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत रिंडा राजकुमार, सचिव कमल कांत, वार्ड सदस्य राजेश कुमार और छीम्बी देवी  सहित पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
10 फरवरी को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
विकासखंड चंबा  के तहत ग्राम पंचायत भनौता  व कियाणी  जबकि विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत गैहरा व कुंडी और विकासखंड भटियात के तहत ग्राम पंचायत रायपुर व टुंडी   इसी तरह विकासखंड सलूणी के किहार व  सलूणी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
Exit mobile version