Site icon रोजाना 24

विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए पंजाब रोजगार ब्यूरो करेगा मार्गदर्शन

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 8 फरवरी : बाहरवीं कक्षा के बाद विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजाब सरकार बहुत गम्भीरता से कार्यरत है । सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को जिला रोजगार और व्यापार ब्यूरो के माध्यम से लगातार कैरियर गाइडेंस एव विभिन्न क्षेत्रों मे रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा रही है ।

इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पठानकोट के  जिला  रोजगार अफसर गुरमेल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार जिले के छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने संबंधी हर संभव जानकारी निशुल्क दी जाएगी । बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को इससे निश्चित तौर पर बहुत फायदा होगा । उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले रोजगार ब्यूरो कार्यालय पंजीकरण करवाना होगा । पंजीकृत छात्र ही  ब्यूरो द्वारा शुरू की इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे । पंजीकरण के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन सुविधा दी जा रही है ।

बता दें कि पंजाब से हर वर्ष हजारों छात्र विदेश में पढ़ने के लिए जाते हैं और कई बार सही जानकारी के अभाव में उन्हें बाद में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है । राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस सेवा से निश्चित तौर पर छात्रों को फायदा मिलेगा ।

Exit mobile version