रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 6 फरवरी : हर मनुष्य की चाहत होती है कि वह स्वस्थ, खुशहाल और आनन्दित जीवन जीए, जिसके लिए प्रभु की शरण में रहना, प्रभु का सिमरण करना बहुत जरूरी है । यह जीवन का अटूट मंत्र महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती, चेयरमैन श्री रघुनाथ मंदिर पठानकोट के द्वारा भक्ति मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को दिया गया । उन्होंने अपने संदेश मे कहा कि जीवन को खुशहाल बनाने के लिए नकारात्मक उर्जा को कभी अपने अंदर न पनपने दें । अपने खान-पान, रहन-सहन और संग पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अन्न का असर मन पर पड़ता है , मन और संग का सीधा असर हमारे तन पर पड़ता है । उन्होंने कहा कि नकारात्मक उर्जा को समाप्त करने के लिए प्राणायाम को अपनी जीवनशैली मे शामिल करें। सुबह जल्दी उठकर ईश्वर को याद करने से पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त कर सकते हैं।