Site icon रोजाना 24

महिला आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए ट्रेनिंग के साथ मिलेगा नौकरी का मौका, संस्थान ने साईन किया महत्वाकांक्षी एमओयू

रोजाना24,चम्बा 5 फरवरी : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में अब प्रशिक्षु  युवतियों को प्रशिक्षण के साथ नौकरी करके आय अर्जित करने का मौका भी दिलाया जाएगा । इस संदर्भ में संस्थान के प्रधानाचार्य इं.विपिन शर्मा व हिप्र राज्य हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम निगम स्कूल चम्बा के प्रभारी विक्रम सेठी ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा के प्रधानाचार्य ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिला में उद्योगों की कमी के कारण प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को जिला में रोजगार पाने के लिए परेशान होना पड़ता है। क्योंकि बहुत सी युवतियों को घर से दूर नौकरी कर पाना आसान नहीं रहता। इसलिए इस जिला में प्रशिक्षित युवतियों को  चम्बा जिला में ही हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट निगम और अन्य उपक्रमों के सहयोग व मार्गदर्शन से जॉब ऑन ट्रेनिंग,स्वरोजगार व रोजगार उपलब्ध करवाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे महिलाओं के सशक्तिकरण में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

 अब इस संस्थान की महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के साथ साथ निगम के वर्कशॉप व फैक्ट्रियों ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर भी मिलेगा । इसके अतिरिक्त  सिलाई व कसीदाकारी प्रशिक्षुओं को एडवांस तकनीक के साथ चम्बा रुमाल,कसीदा व अन्य कढ़ाई का विश्ष प्रशिक्षण मिलेगा। हिप्र राज्य हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम निगम स्कूल के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संस्थान में विशेष अतिथि कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद युवतियां निगम में प्रशिक्षुता भी कर सकती हैं जबकि स्वरोजगार का रास्ता चुनने वाली युवतियों को निगम द्वारा सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम निगम कम्लैक्स चम्बा द्वारा सरकार के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम व पर्योजनाओं में आईटीआई चम्बा में प्रशिक्षित युवतियों को ट्रेनर बनने जैसे रोजगार के अवसर मिलेंगे । वहीं स्कूल में बन रहे क्राफ्ट विला में भी संस्थान की  प्रशिक्षु युवतियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को रखा जाएगा। संस्थान में इस समय 80 युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जबकि आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठता आधार पर अतिरिक्त युवतियों को इसमें जोड़ा जाएगा।

Exit mobile version