स्कूल जाने से पूर्व अध्यापकों के शुरू हुए कोविड टैस्ट,स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड

रोजाना24,चम्बा 3 फरवरी : शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 12 फरवरी से छुट्टियां समाप्त हो रही हैं । सरकार स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी कर चुकी है ऐसे में कोविड -19 महामारी रोकथाम नियमों के तहत स्कूल खोलने की तैयारियां भी सरकार समानन्तर ही कर रही है । स्कूलों में पहुंचने से पूर्व सभी अध्यापकों के कोविड टैस्ट लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । स्वास्थ्य खंड भरमौर में आज 27 अध्यापकों के कोविड सैम्पल जांच हेतु आरटीसीपीसीआर लैब चम्बा भेजे गए हैं ।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने सैम्पल जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूल खुलने से पूर्व सभी अध्यपकों को अपनी कोविड जांच करवानी होगी । उन्होंने कहा कि इसके बाद स्कूल में बच्चों व अध्यापकों के रैंडम सैम्पल एकत्रित कर जांच करवाई जाएगी ताकि कोविड वायरस को फैलने से रोका जा सके ।

उन्होंने कहा कि पिछले 22 दिनों से भरमौर उपमंडल में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है । लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अब कोरोना समाप्त हो गया बल्कि जब तक सब लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता कोविड के तहत जारी नियमों की पालना करते रहना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे हिमपात देखने के लिए बहुत से सैलानी भरमौर पहुंच रहे हैं । इसलिए सबको सावधानी से शारीरिक दूरी व मास्क पहने के नियम पर चलना होगा ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के  टीकाकरण का कार्य जोरों से चल रहा है आज 26 स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी व आशा वर्कर का टीकाकरण किया गया है ।