Site icon रोजाना 24

वीरेंद्र कंवर ने किया चंगर लोक भवन का निरीक्षण

रोजाना24,ऊना 2 फरवरी : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत चंगर में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री लोक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोक भवन 30 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है तथा इस भवन के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बजट में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने कोविड महामारी से निपटने के साथ-साथ सभी सेक्टरों को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया है। बजट में किसान, मध्यम वर्ग, महिलाओं व गरीब समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। निश्चित रूप से केंद्रीय बजट विकास को गति देने के साथ-साथ देश के नागरिकों की आर्थिक मजबूत में सहायक सिद्ध होगा। 

Exit mobile version