Site icon रोजाना 24

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित

रोजाना24, ऊना 1 फरवरी : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के 15वें दिन आज आईएस बस टर्मिनल ऊना में परिवहन विभाग व रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के संयुक्त तत्वाधान में यात्री व मालवाहन वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एचआरटीसी, निजी बस, टैक्सी, आॅटो, ट्रक व ट्राला वाहन चालकों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। जिन चालकों की आंखों में कोई कमी अथवा दृष्टिदोष पाया गया उन्हें आगामी उपचार के लिए अस्पताल जाने का परामार्श दिया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधिक करते हुए आरटीओ रमेश चंद कटोच ने बताया कि चालक नियमित तौर पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहें तथा चिकित्सक के परामर्श का पालन करें। उन्होंने डþाईविंग में आंखों के महत्व बारे विभिन्न पहलुओं बारे लोगों को जागरूक किया। 

 इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया यह मासिक यातायात सुरक्षा अभियान एक सराहनीय कदम है तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये ताकि लोग यातायात नियमों का सहर्ष पालन करें तथा अन्यों को भी जागरुक करें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि आर्थिक नुक्सान से भी बचा जा सकेगा।

 नेत्र जंाच दल मंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमन कुमार के अलावा नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. शीतल शर्मा, दृष्टि रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुरेश कुमार लैव तकनीशियन प्रदीप कुमार शामिल रहे। 

इस अवसर पर प्रधान रोटरी क्लब ग्रेटर डीसी चैधरी, एएसपी विनोद धीमान, एआरटीओ राजेश कौशल व सचिन्द्र ने भी लोगों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

इस अवसर पर रोटर क्लब गे्रटर ऊना के सदस्य राकेश कैलाश, शेशपाल सिंह, दिनेश भारद्वाज, महेंद्र वर्मा, डाॅ अरूण दत्ता, अजय शर्मा तथा परिवहन विभाग के अधीक्षक अशोक कुमार भी शामिल रहें।

Exit mobile version