रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 27 जनवरी : पठानकोट स्थित प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तपोवन सैंटर पर ‘यूथ फार ग्लोबल पीस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए । इस आयोजन में युवा वर्ग के आलावा बड़ों ने भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर सैंटर इंचार्ज बी के प्रताप ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च 2020 से पठानकोट स्थित दोनों सेंटर बंद किए गए थे। उस अवधि के बाद यह पहला कार्यक्रम सेंटर द्वारा यूथ विंग के लिए रखा गया है । यूथ फार ग्लोबल पीस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को शारीरिक, मानसिक, समाजिक, अध्यात्मिक तौर पर मजबूत बनाना है ताकि आने वाले समय में वह उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके । इस कार्यक्रम में बी के सत्या मुख्य संचालिका पठानकोट सेंटर विशेष रूप से उपस्थित हुईं ।
इस मौके पर सरदार कलेर, तानिया गुप्ता, एडवोकेट नीरज महाजन, अंकिता महाजन, बलविंदर सिंह, सचिन, अरविंद, देसराज, राजेंद्र, समीर, ध्रुव आदि शामिल हुए ।