रोजाना24,चम्बा 25 जनवरी : एक वो लोग थे जो वार्ड ,पंचायत,पंचायत समिति क्षेत्र व जिला परिषद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाने के वायदों से भरे पोस्टर चिपका कर भूल गए कि क्षेत्र की सफाई व स्वच्छता भी विकास का ही हिस्सा है । दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने ने बिना किसी लाग लपेट के क्षेत्र में साफ सफाई का काम भी कर दिया ।
मामला चम्बा जिला के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत राड़ी से जुड़ा है जहां पंचायत के श्रवण कुमार,सन्नी,रविंदर,निशू नाथ,गोपाल आदि युवाओं ने आज राप्रापा कणौलू व राड़ी के आसपास सफाई अभियान चलाया । इस दौरान इन युवाओं ने गांव व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फैले कचरे को एकत्रित कर जला दिया । जिसमें बड़ी मात्रा चुनाव प्रचार में प्रयोग किए गए पोस्टरों की थी ।
श्रवण कुमार बताते हैं कि चुनाव प्रचार सामग्री घरों की दीवारों व अन्य स्थानों की प्राकृतिक सौंदर्य को बिगाड़ रही है । जिस कारण हमारे साथियों ने गांव व सार्वजनिक स्थलों को फिर से पहले जैसा साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास किा कुछ घंटों के प्रयास से काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित हो गया जिसे उन्होंने जला दिया । इन युवाओं ने कहा कि माना जा सकता है कि चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाए गए लेकिन चुनाव के बाद इन्हें हटाया भी तो जाना चाहिए था ।
गौरतलब है कि गत सप्ताह सम्पन हुए पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जमकर पोस्टर यहां वहां चिपकाकर दीवारों,चट्टानों को बेहुदा बना दिया है ।चुनाव के बाद किसी भी प्रत्याशी द्वारा पोस्टरों को उखाड़कर सफाई करने की चेष्टा नहीं की गई । अब यह पोस्टर उखड़कर रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में कूड़े की तरह फैले हैं ।