COTPA अधिनियम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जुगियाल इलाके में की गई छापेमारी

रोजाना24 पठानकोट (समीर गुप्ता) 24 जनवरी : पठानकोट के जुगियाल आरएसडी और साथ लगते क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रविवार 24 जनवरी को बच्चों व खुले में सिगरेट, तंबाकू उत्पाद बेच रहे दूकानदारों पर छापेमारी की और मौके पर उनके चालान भी काटे गए । इस संबंध मे जानकारी देते हुए डॉक्टर डी एन चौधरी ने बताया कि यह छापेमारी एसएमओ डॉक्टर किरण बाला के दिशानिर्देश पर की गई । उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके के कई दूकानदार  18  वर्ष की उम्र से छोटे बच्चों को सिगरेट, तंबाकू आदि पदार्थ बेच रहे हैं , इसी पुख्ता सूचना के आधार पर शाहपुरकंडी इलाके में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई । इस छापेमारी में  11 दूकानों के मौके पर  चालान काटे गए और साथ ही दूकानदारों को सख्त हिदायत की गई कि भविष्य में  18  वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को सिगरेट, तंबाकू आदि पदार्थ की बिक्री न करें ।