Site icon रोजाना 24

भरमौर में भारी हिमपात,व्यवस्थाएं हुईं ठप्प ।

रोजाना24,चम्बा 24 जनवरी : चम्बा जिला कि कबायली क्षेत्र भरमौर में बीती रात भारी हिमपात हुआ है । उपमल मुख्यालय में करीब एक फुट तक बर्फ गिरी है तो ऊपरी ग्रामीण भागों में डेढ से दो फुट तक हिमपात हो चुका है । हिमपात 23 जनवरी की शाम से ही शुरू हो गया था जोकि देर रात तक जारी रहा ।

हिमपात के बाद आज क्षेत्र में बादलों क साये में धूप निकल आई है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज हल्के बादल रह सकते हैं जबकि आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा ।

हिमपात के बाद उपमंडल में यातायात,बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई ।

विद्युत विभाग हालांकि 12 घंटे बाद मुख्यालय में बिजली बहाल करने का प्रयास कर रहा है लेकिन बिजली टिक नहीं रही और आंख मिचौनी जारी है जबकि सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है ।सैकड़ों लोगों को पंचायत चुनाव परिणामों के बाद उपमंडल से कांगड़ा जिला की ओर जाना था लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोग यहां फंस कर रह गए हैं । सड़क मार्ग बंद होने के कारण रोजमर्रा उपभोग की आपूर्ति मसलन दूध,सब्जी,ब्रैड आदि भी नहीं पहुंच पाई है ।

Exit mobile version