रोजाना24,चम्बा 23 जनवरी : गत दिवस भरमौर विकास खंड की 15 पंचायत समितियों के लिए हुए मतदान की मतगणना की गई।
कुगति-हड़सर पंचायत समिति के लिए कविता वशिष्ट,चोबिया-प्रंघाला के लिए रीना देवी,नयाग्रां-बजोल-ग्रौंडा के लिए लता देवी,कुलेठ-दियोल के लिए मदन लाल,सांह-सियूर के लिए सोमा देवी,होली-कुठेड़ के लिए परसी राम,लामू-कवारसी-चन्हौता के लिए कमलेश कुमार,गरोला-उल्लांसा के लिए पवन कुमार,रणूहकोठी-जगत के लिए सुलक्षणा देवी,तुन्दाह-बड़ग्रां के लिए केंचो देवी,औरा-दुर्गेठी-सैहली के लिए अंजना देवी,खणी-गरीमा के लिए सलोचना देवी,पूलन घरेड़ के लिए शंकुतला देवी ने चुनाव जीते । इनके चुनाव परिणाम निर्धारण में मतांतर अधिक रहा जबकि सचूईं व भरमौर की पंचायत समितियों में मुकाबले काफी रोचक रहे।
भरमौर पंचायत समिति के लिए विक्रम कुमार व गोविंद शर्मा के बीच पहले मतगणना बराबरी पर छूटी । दोनों को 244-244 मत मिले । प्रत्याशी द्वारा दोबारा मतगणना करवाए जाने की अपील के बाद विक्रम कुमार के खाते में एक मत अधिक निकला और उन्हें विजयी घोषित किया गया।
उधर दूसरी ओर सचूईं पंचायत समिति के लिए मलकौता के रविंद्र बाड़ी गांव के पवन कुमार के बीच मुकाबला तीन बार मतगणना के बावजूद 274-274 मतों की बराबरी पर छूटा जिसके उपरान्त निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां डलवाकर मुकाबले का फैसा करने का निर्णय लिया । जिसमें पवन कुमारके नाम की पर्ची निकलने से उन्हें विजयी घोषित किया गया ।