Site icon रोजाना 24

हैल्थ इंश्योरेंस में गैरजरूरी पॉलिसी खरीदने से बचने के लिए बरतें सतर्कता – अनिल धीमान

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 20 जनवरी : आजकल के दौर में हम सबके लिए स्वास्थ्य बीमा करवाना लाभकारी है, परंतु कई बार सही जानकारी के अभाव में हम गलत या गैरजरूरी पॉलिसी का चयन कर लेते हैं । अपने पाठकों को इस संबंधी उपयोगी जानकारी देने और  स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की उपयोगिता के बारे में हमने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी पठानकोट के सहायक मैनेजर अनिल धीमान से विशेष वार्ता की ।

उन्होंने बताया कि हैल्थ पॉलिसी खरीदने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि इसमें कौन – कौन सी बीमारियां कवर होती हैं । बीमारी के वेट इन टाईम  ( कम से कम कितना समय पॉलिसी ) के चलने पर बीमारी का कवर होना, कैशलेस/ टीपीए  के बारे में जानकारी हासिल करना इत्यादि की जानकारी कंपनी से लेनी चाहिए ताकि क्लेम की स्थिति में कोई परेशानी न हो । अनिल धीमान ने बताया कि ऑरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कोरोना को कवर करने के लिए विशेष कोरोना कवच पालिसी की शुरुआत भी  की है जिसमें कोरोना बीमारी के लगभग सारे खर्च कवर किए जाते हैं । इसके आलावा  मरीज को एम्बुलेंस का खर्चा भी दिया जाता है ।

Exit mobile version