Site icon रोजाना 24

पंचायत संसद चुनाव के पहले चरण में यह बने प्रधान व उपप्रधान

रोजाना24,चम्बा (भरमौर)18 जनवरी  ः गत 17 जनवरी को पचायत चुनावों के पहले चरण में भरमौर विकास खंड की कुल 16 पंचायतों में मतदान हुआ ।मतदान प्रतिशत 69.12 रहा।कुल 16756 मतदाताओं में से 11582 लोगों ने अपने मत का प्रयोग पंचायत संसद चुनने में किया।

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ।वार्ड़ सदस्यों,उपप्रधान व प्रधान पदों के लिए हुए मतदान की गिनती देर रात तक ही पूरी कर ली गई।ग्राम पंचायत सियूंर का परिणाम सबसे पहले घोषित हो गया जबकि ग्राम पंचायत बड़ग्राम का परिणाम देर रात दो बजे के बाद घोषित हुआ।

खंड निर्वाचन एवं विकास अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि पोलिंग डीमों ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि जिन 16 पंचायतों में चुनाव हुए हैं उन सबके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

ग्राम पंचायत कुगति में अनु बाला पत्नी बालक राम प्रधान व सुशील कुमार उपप्रधान का चुनाव जीते हैं। ग्राम पंचायत चोबिया से कुमारी बाला प्रधान व अकित कुमार उपप्रधान।खणी पंचायत के लिए श्याम सिंह प्रधान व सुनील कुमार उप प्रधान बने हैं।तुंदाह पंचायत के लिए पिंकी देवी प्रधान व पाधा राम उपप्रधान बने हैं।पूलन पंचायत के लिए अनीता देवी प्रधान व सुनील दत्त उपप्रधान बने।सियबंर पंचायत के लिए रिम्पी देवी प्रधान व पवन कुमार उपप्रधान बने । बड़ग्राम पंचायत के लिए सुभा देवी प्रधान व सुनील कुमार उपप्रधान बने । सांह पंचायत के लिए बीना देवी प्रधान व बनवंत राम उपप्रधान बने ।बजोल पंचायत के लिए मंगला देवी प्रधान व शशी कुमार उपप्गधान बने .कुवारसी पंचायत के लिए सुरसा देवी प्रधान व रणजीत सिंह उपप्रधान बने । ग्रौंडा पंचायत के लिए सीमा देवी प्रधान अश्वनी कुमार उपप्रधान बने । लयाग्राम पंचायत के लिए अशोक कुमार  प्रधान व त्रिलोक चंद उपप्रधान बने । दुर्गैठी पंचायत के लिए आशा कुमारी प्रधान व रविंदर कुमार उपप्रधान बने ।रणूहकोठी पंचायत के लिे शुभकरण प्रधान व देवो राम उपप्रधान बने । सैहली पंचायत के लिए कमला देवी प्रधान व सुभाष चंद उपप्रधान । होली पंचायत में देवी सिंह प्रधान व लेखराज उपप्रधान बने । 

उपमंडल में शेष 15 ग्राम पंचायतों के चुनाव 19 जनवरी को होंगे।

Exit mobile version