रोजाना24 शिमला 15 जनवरी ः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने के बाद अब सरकार ने 1 फरवरी 2021 से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. शुक्रवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ है कि प्रदेश के समर वेकेशन वाले स्कूलों में 5वीं कक्षा व 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूलों में 1 फरवरी से शुरु की जाएं। जबकि अध्यापकों को 27 जनवरी से स्कूल पहुंचना होगा।
इसके साथ ही शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पांचवी व कक्षा 8 से 12 तक की सामान्य कक्षाएं 15 फरवरी को अवकाश समाप्त होने के साथ ही शुरु होंगी । गौरतलब है कि सरकार ने 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन कोविड वैक्सीन पहुंचते ही सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है।
स्कूलों के साथ साथ औद्योदिक प्रशिक्षण संस्थान,पॉलिटैक्नीकल संस्थान व इंजिनीयरिंग संस्थान 1 फरवरी से शुरू किए जा सकेंगे।जबकि महाविद्यालयों की कक्षाएं 8 फरवरी से शुरू किए जा सकेंगे। इन शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड 19 को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन समिति को सौंपी गई है। सरकार ने संस्थानों में सैनिटाईजर,शारीरिक दूरी आदि के नियमों को कड़ाई से लागू रखने का फैसला लिया है।
मेक शिफ्ट अस्पतालों का होगा अधिकतम उपयोग कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने आइजीएमसी शिमला, सीएच नालागढ़, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में चार मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया है। अब कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर मंत्रिमंडल ने इन मेक शिफ्ट अस्पतालों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। आईजीएमसी में मेक शिफ्ट अस्पताल को मेडिसिन इंटेन्सिव केयर यूनिट, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में मेक शिफ्ट अस्पताल को संक्रामक रोग वार्ड, सीएच नालागढ़ में मेक शिफ्ट अस्पताल को ट्रामा केयर सेंटर तथा एसएलबीएसजीएमसी मंडी, नेरचौक में मेक शिफ्ट अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला को नॉन कोविड अस्पताल अधिसूचित करने का भी निर्णय लिया।
मेडिकल कॉलेज चम्बा परिसर के शीघ्र निर्माण के लिए गिराए जाएंगे 28 पुराने सरकारी ढांचे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने जिला शिमला की तहसील चौपाल के कमांदल, कुमारला, गीतारटा और आरा गांवों में 599.1935 हेक्टेयर क्षेत्र पर सीमेंट प्लांट के लिए चूना और खनन खनिज की निकासी के लिए मै. आर.सी.सी.पी.एल. प्राइवेट लिमिटेड नवी मुम्बई के पक्ष में पट्टे में देने पर तीन वर्ष के लिए लैटर ऑफ इन्टेंट जारी करने को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा परिसर के शीघ्र निर्माण के लिए निर्माण स्थल में से 28 पुराने सरकारी ढांचों को गिराने की अनुमति प्रदान की।
पुलिस थानों में स्थापित होंगे महिला हेल्प-डैस्क हिमाचल मंत्रिमंडल ने प्रदेश के पुलिस थानों को अधिक महिला मित्र और सुलभ बनाने के लिए जिला पुलिस कार्यालयों और पुलिस थानों में महिला हेल्प-डैस्क स्थापित करने का निर्णय लिया। बैठक में पुलिस विभाग में महिला हेल्प-डैस्क को सुदृढ़ बनाने के लिए 136 स्कूटी अथवा स्कूटर खरीदने के अलावा 272 हैलमेट और 136 डैस्क टॉप कम्प्यूटर खरीदने की मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने प्रदेश के 6 जिलों शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चम्बा के एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण प्रदान करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।