Site icon रोजाना 24

प्रधान पद प्रत्याशी पर कर्मचारी से जबरन अपने पक्ष में वोट करवाने का आरोप

रोजाना24,चम्बा 15 जनवरी  ः पंचायत चुनावों के पहले चरण के मतदान करवाने वाली टीमें आज मतदान पूर्वाभ्यास के बाद अपने अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दी गई हैं।

मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने से पूर्व पोलिंग टीम ने पोस्टल बैलॉट पेपर के माध्यम से वोट डाल कर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सील बंद कर जमा करवाए।

लेकिन इस दौरान ग्राम पंचायत भरमौर के पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर ने आज पोलिंग टीम के एक कर्मचारी को पंचायत प्रधान प्रत्याशी के सामने वोट डालते हुए दिखते कुछ फोटो जारी किए हैं। शिव चरण कपूर ने इस बारे में उपमंडल अधिकारी एवं चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत भरमौर के प्रधान पद का एक प्रत्याशी सत्ता व सरकार का प्रभाव दिखा कर कर्मचारियों से अपने पक्ष में जबरन मतदान करवा रहा है। उन्होंने इस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग की है। शिवचरण कपूर ने यह फोटो उपमंडलाधिकारी भरमौर को सौंपते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग की है। 

इस बारे में उक्त कर्मचारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे पोस्टल बैलॉट पेपर पर खंड  विकास अधिकारी के हस्ताक्षर करवा कर वोट डाल कर जमा करवाने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान अनिल कुमार ने उनसे बातचीत की थी लेकिन उन्होंने जबरन वोट नहीं डलवाया है। अब सरकारी कर्मचारी सत्ताधारियों के समीप रहने वालों के खिलाफ कितना बोल पाते हैं यह तो जगजाहिर है।

उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि इस संदर्भ में एक शिकायत पहुंची है,जिसकी जांच पंचायत निरीक्षक को सौंपी गई है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि इस बारे में उक्त पंचायत प्रत्याशी से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।

Exit mobile version