रोजाना24,चम्बा 13 जनवरी : नेक काम के लिए इनसान अगर दिल मे ठान ले तो उसे अंजाम तक पहुंचाने में जरीर मदद मिलती है।ऐसा ही कुछ भरमौर के युवक ने भी कर दिखाया है। भरमौर के चौरासी परिसर में पर्यटकों,श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए लोहे की टंकियां रखी हैं। वर्षों से रखी इन टंकियों की साफ सफाई न होने के कारण इनके भीतर जंग लग चुका है व भीतर काफी कचरा भी जमा हो चुका है। जिस कारण इनका पानी पीने योग्य नहीं रह जाता । अगर किसी स्थान को साफ करना होता तो वे स्वयं या लोगों की मदद से सफाई अभियान चलाकर काम पूरा कर देते लेकिन यह पेयजल से से जुड़ा मामला था विभाग द्वारा विशेष तकनीक किया जाना था। अनीष शर्मा बताते हैं कि उन्होंने कई बार इस बारे में जलशक्ति विभाग को शिकायत की लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
जिसके बाद अनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नम्बर 1100 पर फोन करके शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद जलशक्ति विभाग के कर्मचारी उनसे सम्पर्क साधने लगे। अनीष शर्मा ने कहा कि पहले तो विभागीय कर्मचारी उन्हें काम ठीक कर दिये जाने की रिपोर्ट देने का दवाब बनाते रहे लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक टंकियों की सफाई नहीं होती तब तक वे कोई रिपोर्ट नहीं देंगे। शिकायत के बावजूद काम न हुआ तो उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के दूसरे चरण में अपील कर दी। अब जाकर विभाग ने पानी की टंकियों के ढक्कन को उचित ढंग बंद किया है व टंकियों को पेंट कर दिया है । उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने भी उनके इस प्रयास के लिए मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री के इस सेवा संकल्प नम्बर के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह लोगों की समस्याएं कम करने में उपयोगी साबित हो रहा है।