Site icon रोजाना 24

ऊना में बने नये कंटेनमेंट जोन, दो क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

रोजाना24,ऊना 11 जनवरीः एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत बरनोह के वार्ड नं० 2 में कांता देवी के घर, मदनपुर के वार्ड नं० 3 में कांता देवी, लोअर अरनियाला के वार्ड नं० 1 में रीना के घर व संतोषगढ़ के वार्ड नं० 12 में अरूण कुमार शर्मा के घर, लाल सिंगी के वार्ड नं0 1 में सोहन सिंह के घर, रैंसरी के वार्ड नं0 5 में जसविंद्र कौर के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहरएसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि उपमंडल ऊना के तहत एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नं० 5 में बलविंद्र सिंह, वार्ड नं० 7 में रक्षा देवी और वार्ड नं० 8 में कमला देवी के घर व एमसी संतोषगढ़ के वार्ड नं० 2 में सतीश अग्निहोत्री के घर को हॉटस्पॉट क्षेत्रों  की सूची से बाहर कर दिया गया है।एसडीएम हरोली गौरव चैधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बाथू के वार्ड नं० 4 में नरेश कुमार शर्मा के घर से अजय कुमार के घर, हीरा नगर के वार्ड नं० 5 प्रतीम सिंह के घर से जगदेव सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिन तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Exit mobile version