रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : नए किसान बिल को लेकर पंजाब सहित अन्य राज्यों के किसान दिल्ली में पिछले माह से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । उनकी मांगो के समर्थन में पठानकोट से किसान जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ। पठानकोट से आज सुबह करीब एक दर्जन किसानों का दल दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
जत्थे में शामिल किसान संगठन के सदस्यों ने कहा कि नए किसान बिल में कई खामियां हैं। आने वाले समय में बड़ी कम्पनियां मन चाहे दामों में फसल की खरीद कर सकती हैं । इससे पंजाब की मंडी खरीद व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है । नया कृषि कानून एमएसपी को लेकर चुप्पी साधे हुए है । इस बिल में प्रावधान रखा गया है कि किसान खरीद के प्रति अपनी शिकायत एसडीएम को कर सकता है, किसान की मांग है कि शिकायत का समाधान कोर्ट के जरिए होना चाहिए ।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को किसान हित को देखते हुए यह कानून वापस लेना चाहिए ।