Site icon रोजाना 24

पॉवर कट से परमानेंट छुटकारा, हाई-लो वोल्टेज की टेंशन भी खत्म !

रोजाना24,चम्बा 11 जनवरी : भरमौर उपमंडल को पॉवर कटों से निजात मिल गई है।

वर्षों से पॉवर कट समस्या से जूझ रहे भरमौर उपमंडल के लोगों को अब पॉवर कटों का सामना नहीं करना पड़ेगा । विद्युत विभाग ने लाहल-दिनका विद्युत लाईन का कार्य पूरा कर लिया है। विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विद्युत लाईन को चार्ज किया जा रहा है इसलिए लोगों से अपील की जाती है कि अब तक निष्क्रय पड़ी लाहल-दिनका विद्युत लाईन दूर रहें। उन्होंने कहा कि इस लाईन का कार्य पूरा होने के बाद पूरे उपमंडल में अनकट बिजली सेवा बहाल हो गई है।

विभागीय सहायक अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि भरमौर उपमंडल को अब दो स्रोतों से बिजली सेवा दी जाएगी। जिसमें एचपीपीटीसीएल 220 केवी पॉवर स्टेशन लाहल से दिनका स्थित सब स्टेशन के माध्यम से उपमंडल के उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवायी जाएगी वहीं करीयां गरोला विद्युत लाईन को भी वैकल्पिक सेवा तौर पर रखा जाएगा। किसी भी एक लाईन की मुरम्मत के दौरान दूसरी लाईन से बिजली बहाल रहेगी।इस प्रकार उपमंडल को निर्बाध बिजली मिलती रहेगी ।

गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र को अनकट बिजली देने के उद्देश्य से यह योजना तैयार की थी।मात्र 4.5 किमी लम्बी इस लाईन को बिछाने में स्थानीय लोगों के विरोध के कारण करीब छ: वर्ष का समय लग गया है।

विद्युत विभाग व एचपीपीटीएल के अधिकारियों के निजि प्रयासों के कारण इस कार्य को पूरा किया जा सका है।विभागीय सहायक अभियंता ने कहा कि अब उपमंडल में बिजली की कम या अधिक वोल्टेज समस्या का भी समाधान हो गया है। निर्बाध बिजली मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों का इनवर्टर,जेनरेटर खरीदने का खर्च बच जाएगा

बिजली के पॉवर कटों से निजात मिलने की सूचना पाकर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि विभाग ने बहुत बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है जिसके लिए प्रयास करने वाले अधिकारियों व भूमि मालिकों के योगदान का प्रकट किया।

Exit mobile version