भटियात के लोगों से अधिक संवेदनशील हैं जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मतदाता

रोजाना24,चम्बा 8 जनवरीः पंचायत चुनावों में सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव व्यवस्था तैयार करने के उद्देश्य हर मतदान केंद्र के मतदाताओं के व्यवहार व मतदान के दौरान सम्भावित हिंसक गतिविधियों का निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्वाकलन किया जाता है। ताकि मतदान के दौरान वहां आवश्यकता अनुसार सुरक्षा कर्मी तैनात कर शांति पूर्ण मतदान करवाए जा सकें।

हिंसा व अशान्ति के दृष्टिगत मतदान केंद्रों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया जाता है। जहां मतदान सामान्य रूप से होता है उसे सामान्य मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा जाता है जबकि जहां मतदान के लिए लोग अशांत भाव प्रकट करते हैं उसे संवेदनशील व जिन मतदान केंद्रों पर हिंसात्मक गतिविधियां होती हैं उनको अतिसंवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रख कर वहां अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं।

भरमौर विकास में इस बार 31 पंचायतों के 78 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा ने मतदान केंद्रों को सुरक्षात्मक दृष्टि से तीन वर्गों रखकर पुलिस को व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए हैं। भरमौर उपमंडल में 78 मतदान केंद्रों पर पंचायती राज संस्था के पदाधिकारियों के चुनाव करवाए जा रहे हैं । जिनमें से 24 मतदान केंद्र संवेदनशील व 14 अति संवेदनशील हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्रों में सराय पर्यटन भवन हड़सर । प्रंघाला पंचायत  का राप्रापा शठली। गरीमा पंचायत के राप्रापा चलेड,रामापा गरीमा,राप्रापा फनार,राप्रापा बड़ेई,राप्रापा चनणी। कुलेठ पंचायत के राप्रापा गुवाड़,पंचायत घर कुलेठ । लामू पंचयात के वन विभाग विश्राम गृह लामू,राप्रापा लामू । चन्हौता के रावमापा चन्हौता । उलांसा के मतदान केंद्र राप्रापा भटाड़ा,रावमापा उलांसा । दुर्गेठी के राप्रापा दुर्गेठी । बड़ग्राम के राप्रापा भदरा,राप्रापा बड़ग्राम । पूलन के रावमापा पूलन,राप्रापा सुप्पा,राप्रापा सिरड़ी । घरेड़ के राप्रापा घरेड़,राप्रापा पंजसेई। चोबिया के राप्रापा चोबिया, राप्रापा मांडो मतदान केंद्र शामिल हैं।

जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में ग्राम पंचायत भरमौर का राप्रापा सेरी ।सचूईं पंचायत का राप्रापा केंद्र सचूईं । खणी के रावमापा खणी,पंचायत घर खणी,राप्रापा लाहल । नयाग्रां के राप्रापा घड़ो,वन विभाग विश्राम गृह नयाग्रां,वन विभाग विश्राम गृह सुरैही । पंचायत कवारसी के राप्रापा कवारसी,राप्रापा हीलिंग। गरोला पंचायत के राकेंप्रापा गरोला,राप्रापा स्वाई व होली पंचायत के मतदान केंद्र रावमापा होली व राप्रापा सुटकर शामिल हैं ।

आंकड़ों की तुलना करें तो पता चलता है कि चुनावी गतिविधिओं के दौरान जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों व्यवहार ज्यादा आक्रमक हो जाता है।भरमौर क्षेत्र 78 में से 38 मतदान केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं वहीं चम्बा जिला के ही भटियात क्षेत्र के लोग अपेक्षाकृत कम आक्रमक दिखते हैं इस विकास खंड के 70 मतदान केंद्रों में से मात्र 11 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जबकि कोई भी केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में नहीं है।

संवेदनशीन मतदान केंद्रों में ग्राम पंचायत बणीखेत का पंचायत घर मतदान केंद्र। चूहण पंचायत का राप्रापा गोढ़।गरनोटा पंचायत का राप्रापा गरनोटा। पंचायत हटली का राप्रापा चंगलेटा। पंचायत जतरून का राप्रापा जांगला । पंचायत ककीरा जरेई का रावमापा ककीरा । पुखरी पंचायत का सामुदायिक भवन पुखरी ।ग्राम पंचायत रायपुर का राप्रापा वलोह । ग्राम पंचायत समोट का राप्रापा समोटग्राम पंचायत टिकरी का पंचायतघर। ग्राम पंचायत टुंडी का मतदान केंद्र पंचायतघर टुंडी संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूचि में शामिल हैं।