छः वर्षों से अटके कार्य को पूरा करवाने के लिए बुलानी पड़ रही पुलिस

रोजाना24,चम्बा4 जनवरीः सरकार ने भरमौर व मैहला विकास खंड को अनकट बिजली मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्थानीय पॉवर प्रोजैक्टों से आपूर्ति करने की योजना बना रखी है। जिसके लिए छ: वर्ष पूर्व लाहल से दिनका के बीच विद्युत लाईन बिछाए जाने का टेंडर भी हुआ था लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कार्य अधर में लटका हुआ है।जब कभी भी कार्य शुरू होता है तो विद्युत लाईन के बीच आने वाले कुछ भूमि मालिक कार्य करने में बाधा उत्पन कर देते हैं। जिस कारण यह कार्य वर्षों से लम्बित है। विभाग को कार्य पूरा करवाने के लिए पुलिस की सहायता भी लेनी पड़ रही है।

विभागीय अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि भरमौर क्षेत्र में विद्युत परियोजनाओं द्वारा तैयार बिजली को लाहल से दिनका स्थित उपकेंद्र तक पहुंचाया जाएगा जहां से इसे पूरे क्षेत्र में भेजा जाएगा।इस लाईन के जुड़ जाने के बाद करीयां – गरोला विद्युत लाईन पर लोगों की निर्भरता कम हो जाएगी व लोगों को अनकट बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से लम्बित इस कार्य को पूरा करने के लिए विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है लेकिन कुछ भूमि मालिक मुआवजा लेने के बावजूद कार्य में बाधा उत्पन कर रहे हैं। विभाग सांयकाल तक कार्य को जहां पूरा कर जाता है भूमि मालिक सुबह तक उसे उखाड़ जाते हैं जिस कारण विभाग को पुलिस की सहायता लेनी पड़ रही है।

उधर पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि मुआवजा लेने के बावजूद कार्य में विघ्न डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।