रोजाना24,चम्बा(भरमौर) 2 जनवरी 21ः पंचायती राज संस्थाओं के चल रहे चुनावों में भाग लेने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन था । जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पंचायत घरों व तहसील कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का आज भी तांता लगा रहा।
नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में लोगों की निगाहें ग्राम पंचायत भरमौर से पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर के नामांकन पर टिकी थीं।शिवचरण कपूर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पर अपना नॉमिनेशन दाखिल किया।शिवचरण के नॉमिनेशन के बाद मुख्यालय की ग्राम पंचायत में राजनीतिक चर्चा की गर्मी भी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि सर्वविदित शिवचरण कपूर व विधायक जियालाल कपूर के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए जारी तनाव आजकल चर्म पर है।पर्दे के पीछे चल रहा यह तनाव चुनावी दौर में निर्णायक स्थिति में पहुंच जाता है। इस तनाव की जानकारी हम आपको देते रहेंगे।बहरहाल आज हिमपात भरे मौसम में शिवचरण कपूर के नामांकन ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया।
क्षेत्र में हिमपात के बावजूद प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मीलों दूर चल कर मुख्यालय पहुंचे।31 दिसम्बर से आरम्भ हुई नाम्ंकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तीसरे व अन्तिम दिन तक 31 में से 29 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए 189, उपप्रधान पद के लिए व पंचायत सदस्य पद के ल्ए 414 प्रत्याशियों नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ग्राम पंचायत बजोल व ग्रौंडा से सम्पर्क न हो पाने के कारण दोनों पंचायतों में से उम्मीद्वारों की संख्या को पता नहीं चल पाया है। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार गुराड़ा ने कहा कि दो पंचायतों को छोड़कर शेष सभी पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने की सूचना मुख्यालय पहुंच चुकी है।बजोल व ग्रौंडा पंचायतों तक तत्काल सूचना का आदान प्रदान न हो पाने के कारण यहां से नामांकन सम्बंधी सूचना नही पहुंचा है।उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया शांतिपुर्ण तरीके से सम्पन हो गई है।सोमवार 4 जनवरी से इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
भरमौर विकास खंड की 15 पंचायत समिति पदों के लिए 96 प्रत्याशियों ने तहसालदार भरमौर ज्ञान सिंह के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं तो वहीं जिला परिषद के लिए भी आज और तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें से एक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र खणी व 2 नामांकन पत्र किलोड़ वार्ड के लिए दाखिल किए गए।उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि निर्वाचन विभाग ने चुनाव सम्बंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।नामांकन पत्रों की जांच के बाद 6 जनवरी को वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे।