शहरी निकायों में 73 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, 125 चुनाव मैदान में

रोजाना24,ऊना 31 दिसम्बरः जिला ऊना के छह शहरी स्थानीय निकायों के लिए 10 जनवरी को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए अब 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज नाम वापिस लेने के दिन 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 17 ने नाम वापस ले लिए। एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा में 43 में से 18 ने नाम वापस लिए और अब यहां 25 प्रत्याशी शेष हैं, तो वहीं एमसी संतोषगढ़ में आधे प्रत्याशियों द्वारा अपना नाम वापस लेने पर 19 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं।
डीसी ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल में 26 में से 9 ने, नपं गगरेट में 22 में से दो और नपं दौलतपुर में 23 में से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये हैं जबकि यहां वार्ड नंबर 6 में केवल एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरा गया है।
शहरी निकायों में 35239 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला की तीन नगर परिषदों और तीन नगर पंचायतों में कुल 35,239 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 17,579 पुरुष और 17,660 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एमसी ऊना में 11 वार्डों में 13,118 मतदाता हैं जिनमें 6,427 पुरुष तथा 6,691 महिलाएं हैं, एमसी संतोषगढ़ के 9 वार्डों में 7,123 मतदाता हैं जिनमें 3,543 पुरुष तथा 3580 महिलाएं हैं और एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा के 9 वार्डों में 6,457 मतदाता हैं जिनमें 3,328 पुरुष तथा 3,219 महिला मतदाता शामिल हैं।
डीसी ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के 7 वार्डों में 1,473 पुरुषों व 1,312 महिलाओं सहित सहित कुल 2,785 मतदाता, नपं गगरेट के 7 वार्डों के लिए 1,332 पुरुष व 1,307 महिलाओं सहित कुल 2,639 मतदाता और नपं दौलतपुर के 7 वार्डों में 1,476 पुरुष व 1,551 महिलाओं सहित कुल 3,027 मतदाता हैं।