Site icon रोजाना 24

गाड़ी वाले ध्यान दें ! एक जनवरी से देशभर में फास्टैग नियम लागू

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 28 दिसम्बर : केंद्र सरकार ने देशभर  में सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है । इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि  1 जनवरी 2021  से यदि किसी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा होगा तो उसे टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना होगा ।

यह नियम देशभर में लागू होगा।

बता दें कि फास्टैग के माध्यम से आप टोल प्लाजा पर बिना रुके कैशलेस तरीके से टोल का भुगतान कर सकते हैं। यह एक प्रकार का टैग / चिप है जिसे गाड़ी की विंडस्करीन पर लगाया जाता है, गाड़ी के टोल प्लाजा से गुजरने पर टोल टैक्स की रकम डायरेक्ट अटैच बैंक खाते से काटी जाती है । सड़क मंत्रालय के अनुसार यह फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क प्लाजा, आरटीओ, चुनिंदा पेट्रोल पंपों से खरीद सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसी बैंक शाखाओं पर भी उपलब्ध हैं। इसे पेटीएम, एमेजन जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है ।

Exit mobile version