रोजाना24,भरमौर : हिप्र के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज 27-28 दिसम्बर की रात्री भारी हिमपात हो रहा है।
मौसम विभाग ने हिमपात का पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया था लेकिन यह 29 दिसम्बर के लिए माना जा रहा था।क्षेत्र में हिमपात का अंदेशा गत दोपहर बाद से चलने लगी तेज हवाओं से ही हो गया था।व लोग इसके लिए तैयार भी थे।
गौरतलब है कि हिमपात से पंचायत चुनाव प्रक्रिया में मुश्किलें बन सकती हैं।मुख्यालय में अगर हिमपात एक फुट तक पहुंचा तो मुख्यालय से अधिक ऊंचाई वाले गांवों में दो फुट से अधिक हिमपात हो जाता है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों का बूथ तक पहुंचना भी मुश्किल बन सकता है ।
दूसरी ओर हिमपात से प्रत्याशियों की समस्याएं भी बढ़ जाएंगी क्योंकि क्षेत्र के 70 प्रतिशत लोग शतकालीन प्रवास पर कांगड़ा पंजाब व प्रदेश के अन्य भागों में जा चुके हैं जिन्हें मतदान के लिए वापिस लाना टेढी खीर बन जाएगा ।
फिलहाल मुख्यालय में अभी तीन इंच तक हिमपात हुआ है व हिमपात का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आज 28 दिसम्बर को बर्फवारी जारी रह सकती है।
मौसम के बदले तेवर के बाद रात्री ठहराव के लिए भरमौर में रुकी बसों को यहां से दिनका खड़ामुख की ओर निकाल लिया गया है ताकि हिमपात के कारण इन्हें मुख्यालय में ही फंसना पड़े ।
वहीं दूसरी ओर बर्फवारी के बीच बिजली की आंखमिचौनी भी जारी है।