Site icon रोजाना 24

31 दिसम्बर को नागरिक अस्पताल पठानकोट के तीन चिकित्सक एक साथ होंगे सेवानिवृत्त

रोजाना24,पठानकोट 27 दिसम्बर (समीर गुप्ता) : नागरिक अस्पताल पठानकोट के तीन चिकित्सकों के एक साथ सेवानिवृत्त होने से जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ाने की स्थिति उत्पन होने क सम्भावना बन आई है ।

31 दिसम्बर को अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनीता प्रकाश सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

इन तीनों चिकित्सकों की उपस्थिति में जिला व पड़ोसी राज्यों के मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रही हैं । कोरोना संक्रमण के दौरान भी इन्होंने अपने काम के से आमजन  का विश्वास जीता था । 

गौरतलब है कि डॉक्टर भूपेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से सिविल अस्पताल पठानकोट  में तैनात हैं । इनके नेतृत्व में सिविल अस्पताल की कार्यप्रणाली में आसाधारण बदलाव देखा गया है।जिसके तहत जिला अस्पताल स्वास्थ्य  कायाकल्प योजना में राज्य में दो बार पहले स्थान , दो बार दूसरे और एक बार तीसरे स्थान पर रहा है ।

तीन चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद सम्भावित समस्याओं का आभास जिला वासियों को अभी से सताने लगा है । क्योंकि एक साथ तीन चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति के बाद खाली पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने अभी हाल फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य मन्त्रालय इस बात से भली भांति परिचित है।लिहाजा सेवानिवृत्ति के बाद खाली पदों को जल्द भरे जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version