रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः पंजाब राज्य सरकार द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 12वीं कक्षा के छात्रों को स्मार्ट फोन फ्री में दिए जा रहे हैं । इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को आज की हाईटेक टैक्नोलॉजी के साथ अवगत करवाना है ताकि वे अपने आप को आने वाले समय के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर पाए। इस योजना के तहत जिला पठानकोट के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 2467 छात्रों को यह स्मार्टफोन दिए गए हैं । इस स्कीम के अंतर्गत आज नंगलभूर के रावमापा के छात्रों को स्मार्ट फोन दिए गए ।
जानकारी देते हुए एडीसी ( ज ) पठानकोट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 22 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को अबतक इस स्कीम के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है । इसके साथ ही जिले के सरकारी स्कूलों के अपग्रेडेशन का काम भी चल रहा है, स्मार्ट क्लासिस की संख्या को बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।
इस मौके पर डीईओ वरिंदर पराशर,डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया ,प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह सैनी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष विज, संरपच देसराज आदि भी शामिल हुए ।