Site icon रोजाना 24

अस्पताल सड़क मार्ग पर जमा पानी,लेनिवि मना रहा क्रिसमस अवकाश

रोजाना24,चम्बा 25 दिसम्बर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में बीती रात हैलिपैड-चौरासी मंदिर मुख्य द्वार तक की सड़क मार्ग पर पानी बहने से सड़क पर मोटी परत जम गई है। सड़क पर पानी जमने के कारण वाहनों की आवाजाही तो प्रभावित हुई ही,पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बर्फ जमे सड़क मार्ग पर आज सारा दिन लोग गिरते पड़ते आवाजाही करते रहे लेकिन लोनिवि ने न तो बर्फ हटाने का प्रयास किया व न ही पैदल यात्रियों के सुरक्षित आवागमन का कोई उपाय किया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग से तुरंत बर्फ हटाई जाए ताकि सामान्य लोगों व मरीजों की आवाजाही सुरक्षित बनाई जाए।

गौरतलब है कि इसी मार्ग पर नागरिक अस्पताल भरमौर भी है। ऐसे में आपात स्थिति में मरीजों को अस्पाल तक पहुंचाना मुश्किल बन गया है।यह सड़क मार्ग केवल अस्पताल,उपमंडलाधिकारी भरमौर व राजस्व विभाग के आवास,महाविद्यालय भरमौर को ही नहीं बल्कि 1500 की आबादी वाले दो गांवों मलकौता व बाड़ी को भरमौर मुख्यालय से जोड़ता है।ऐसे में लोनिवि को परिस्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत राहत कार्य शुरु कर देना चाहिए था लेकिन शाम तक इस मार्ग को बहाल करने कार्य शुरु नहीं किया गया।बताया जा रहा है कि आज क्रिसमस का अवकाश होने के कारण विभाग ने सड़क मार्ग से जमी हुई बर्फ हटाने का प्रयास नहीं किया।

इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता लोनिवि  संजीव महाजन ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं आया था। सूचना मिलने के बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों सड़क मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version