रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सुरेन्द्र सिंह एडीसी (ज) द्वारा जिले के विभिन्न विभागों अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई ।
मीटिंग में जिले के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई । एडीसी ने मीटिंग में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्तर पर चल रहे निर्माण कार्य तय अवधि में पूरे होने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए । इस मीटिंग में पठानकोट जिले के अंतर्गत आते सरकारी स्कूलों की अपग्रेडेशन के लिए लगभग पांच करोड़ का बजट रखा गया । शहरी विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी जोर दिया गया । गांवों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की योजनाओं की भी समीक्षा की गई ।
इस मीटिंग मे परमपाल सिंह डीडीपीओ, हरप्रीत सिंह बीडीओ, नीरू बाला बीडीओ, विजय कुमार बीडीओ आदि शामिल हुए ।