Site icon रोजाना 24

परिवहन निगम में चालक बनने के लिए एक और मौका

रोजाना24,चम्बा 23 दिसम्बरः  हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालकों की भर्ती के लिए प्रारम्भिक छंटनी परीक्षा को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाऊन  के कारण स्थगित किया गया था। चालकों की भर्ती को दोबारा पहली दिसंंबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला जसूर के प्रांगण में शुरू किया गया है। मंडलीय प्रबंधक आरके जरयाल ने बताया कि धर्मशाला मण्डल के अधीन क्षेत्रों से प्राप्त आवेदकों को चालक भर्ती परीक्षण के लिए कॉल लैटर जारी किए गये थे। यदि किसी आवेदक को यह कॉल लैटर प्राप्त नही हुए हैं, देरी से प्राप्त हुए या वे किसी अन्य कारण से चालक भर्ती परीक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है।मंडलीय प्रबंधक ने कहा कि उनमें से जिन आवेदकों के रोल नम्बर 40005 से लेकर 40861 तक हैं वे  6 जनवरी को, रोल नम्बर 40862 से लेकर 41483 तक 7 जनवरी को जबकि रोल नम्बर 41484 से लेकर 41901 तक 8 जनवरी  को चालक परीक्षा के लिए अपने मूल दस्तावेजों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डलीय कर्मशाला जसूर में सुबह 9 बजे प्रारंभिक चालक छंटनी परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद चालक भर्ती से सम्बन्धित कोई भी दावा स्वीकार्य नही होगा। अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-226915 पर किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version