Site icon रोजाना 24

टोल टैक्स वसूलने को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : आने वाले समय में वाहन चालकों को टोल नाकों पर किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग  मंत्री नितिन गडकरी ने  इस बारे में ब्यान जारी करते हुए कहा कि आने वाले दो साल में भारत को टोल टैक्स वैरियर से पूरी तरह से मुक्त कर दिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम  ( जीपीएस ) को अंतिम रूप देने जा रही है । जीपीएस तकनीक की मदद से टोल का भुगतान स्वचालित रूप से तय की गई दूरी पर किया जाएगा । इस व्यवस्था  को लागू करने के लिए रूस सरकार की मदद ली जा रही है ।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक के लागू होने के बाद इस व्यवस्था से सरकार और आमजन दोनों को बहुत फायदा पहुंचेगा । वाहन चालकों को टोल नाकों पर रूकने की जरूरत नही होगी यानि एक तरफ समय की बचत होगी , दूसरी तरफ इंधन की खपत में भी व्यापक कमी आएगी जो हमें ऊंची कीमत पर आयात करना पड़ता है इसके आलावा प्रदूषण की समस्या से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी ।

Exit mobile version