रोजाना24,ऊना 17 दिसम्बरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का काफिला अचानक कुड गांव के पास रुक गया। सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग बाबा ने मंत्री जी की गाड़ी का रुकने का इशारा किया तो, वीरेंद्र कंवर ने गाड़ी रुकवा दी। वह गाड़ी से नीचे उतरे और बड़े ध्यान से बाबा की समस्या जानी।बाबा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को बताया कि हरोट से थानाकलां सड़क का निर्माण कार्य जारी है तथा उनका घर सड़क के किनारे है। कच्ची मिट्टी होने की वजह से उनके घर को खतरा हो सकता है, ऐसे में विभाग को उचित निर्देश दिए जाएं। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने तुरंत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बुलाया तथा बाबा की समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे नाली बनाई जाए, ताकी बरसाती पानी का सही निपटारा हो सके। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।