रोजाना24,ऊना 16 दिसम्बरः एसडीएम कार्यालय ऊना में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना, डॉ सुरेश जसवाल ने की। बैठक में व्यापार मंडल, नगर परिषद ऊना, स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. जसवाल ने कहा कि प्राय: देखा गया है कि नव वर्ष के आस-पास कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ब्रिकी के लिए सामान रखते हैं तथा दूसरे क्षेत्रों से आने वाले व्यापारी भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे अपनी अस्थाई दुकानें स्थापित कर देते हैं, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी और किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। एसडीएम ने सभी दुकानदारों से आहवान किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे सामान लगाकर ब्रिकी ना करें। उन्होंने नगर परिषद को आदेशों दिए कि वे नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को एनएच पर येलो लाइन के अंदर गाडिय़ां खड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि गाडिय़ों को सडक़ पर खड़ी करने की वजाए पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें।उन्होंने व्यापार मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से दुकानों व बाजार में कोविड नियमों की काफी हद तक अनुपालना हुई है। लेकिन कुछ जगह पर लापरवाही की सूचना भी मिली है। उन्होंने सभी दुकानदारों व रेड़ी-फड़ी वालों से कहा कि उनके पास आने वाले खरीददारों से मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करें। नियमों का पालन ना होने की स्थिति में दुकानदार, ढाबा व रेड़ी-फड़ी चलाने वालों का चालान किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद को दुकानों के बाहर बढ़ाकर सामान लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर सडक़ों व बाज़ारों में अतिक्रमण को रोकने के लिए ध्वनि प्रसार सेवा के माध्यम से प्रचार करें।इस अवसर पर व्यापार मंडल ऊना के प्रधान प्रिंस राजपूत, महासचित नरेंद्र पाल, उप प्रधान रघु पुरी, मुख्य सलाहाकार गणेश सांभर, एसडीओ एनएच राजेश कुमार, जेई एमसी ऊना राजेंद्र सैणी, चिकित्सा अधिकारी सीएचसी बसदेहड़ा डॉ जितेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य उपस्थित रहे।