Site icon रोजाना 24

आरटीओ ने सवारियों को मास्क लगाने के प्रति किया जागरूक

रोजाना24,ऊना 14 दिसम्बरः आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने आज न्यू आईएसबीटी ऊना में सवारियों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कटोच ने बताया कि सवारियों के साथ-साथ टैक्सी तथा टैम्पो ऑपरेटरों से भी कोविड नियमों की पालना करने की अपील की गई। उन्हें बताया गया कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती, तब तक मास्क ही बचाव का तरीका है। आरटीओ ने बताया कि ऊना के अलावा मैहतपुर बैरियर पर भी एआरटीओ सचिन चौधरी, गगरेट बैरियर पर एआरटीओ राजेश कौशल तथा उनकी टीमें बस ऑपरेटरों तथा सवारियों को लगातार जागरूक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का यह अभियान निरंतर चल रहा है तथा आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। रमेश चंद कटोच ने सभी लोगों से कोरोना को रोकने के लिए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। 

Exit mobile version