रोजाना24,चम्बा 14 दिसम्बरः जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि जिला के दूरदराज के बर्फानी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
जिला के विभिन्न स्थानों में उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत गांव मे नए राशन डिपो व शाखाएं खोलने के लिए सड़क की कनेक्टिविटी व जगह की उपलब्धता होना जरूरी है तथा राशन डिपो को ट्रांसफर करने के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम सभा का प्रस्ताव होना चाहिए।
उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के लिए व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार विज्ञापन के माध्यम से कम से कम तीन समाचार पत्रों के द्वारा सुनिश्चित बनाया जाए ।
बैठक में मौजूद जिला परिषद के अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया ने जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविंद शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में भी मिट्टी के तेल की तथा एलपीजी गैस सिलेंडरों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित बनाई जाए |
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल, सहायक पंजीयक सभाएं चंबा जर्म सिंह, जिला कोऑपरेटिव बैंक के जिला प्रबंधक राजेंद्र आहिर, भारतीय खाद्य निगम चंबा के जिला प्रबंधक श्रेयांश कुमार व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।