बजरंग दल व विहिप चम्बा ने बेसहारा गोवंश के लिए प्रशासन से मांगा आश्रय

रोजाना24,चम्बा 14 दिसम्बर : चम्बा में काफी लम्बे समय से बेसहारा पशु घूम रहे हैं  जिन्हें आश्रय प्रदान करना अति आवश्यक है यह मांग लेकर बजरंग दल व विहिप चम्बा के प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडलाधिकारी चम्बा को एक ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल की अगुआई कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि चम्बा जिला के विभिन्न स्थानों जैसे साहो, उदयपुर,भनौता, सरोल, बालू, सुल्तानपुर,भरमौर,धरवाला और चम्बा सदर में बहुत से बेसहारा गौवंश सड़कों पर ठिठुर रहे हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है अगर इन दिनों भारी बर्फवारी होती है तो ना जाने कितने बेसहारा पशु काल का ग्रास बन सकते हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वक्त रहते इस मसले पर  और बड़ी आबादी के लिहाज से फैले चम्बा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर या किसी निश्चित स्थान पर अस्थाई या स्थाई गौ सदन बनवाने के आदेश जारी करें।उन्होंने मांग की कि इन बेजुबानों के जीवन रक्षा के लिए जल्द कोई आवास तैयार करवाया जाए  ताकि बेसहारा गौ वंश को भीष्ण ठंड से बचाया जा सके। प्रतिनिधि मंडल में संजय शर्मा गौ रक्षा प्रमुख पारस चौहान, मीडिया प्रमुख,हिमांशु पठानिया नगर सहसंयोजक,करनैल मंत्री विहिप आदि भी शामिल रहे।