तय समय पर होगी आज होने वाली TET परीक्षा, नहीं होगी स्थगित

रोजाना24,चम्बा : भरमौर परीक्षा केंद्र पर होने वाली TET परीक्षा हिमपात के बावजूद स्थगित नहीं होगी।      उपमंलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि भरमौर मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्गों पर यातायात जारी है। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कहीं सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जाता है तो वह उपमंडलाधिकारी भरमौर से इस संदर्भ में रिपोर्ट नोट ले सकते हैं ताकि उन्हें अगली बार मौका दिया जा सके।

गौरतलब है कि आज अध्यापक पात्रता परीक्षा हो रही है जिसके लिए भरमौर मुख्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनया गया है। परीक्षा के लिए चम्बा जिला के विभिन्न भागों से परीक्षार्थियों के लिए यहां परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। कुछ परीक्षार्थी तो गत शाम ही भरमौर मुख्यालय पहुंच गए थे जबकि कुछ आज सुबह बस या अन्य साधनों से भरमौर पहुंचने वाले हैं। सड़क मार्ग बाधित होने की सम्भावना के  चलते कुछ परीक्षार्थी चाहते हैं कि आज होने वाली यह परीक्षा स्थगित कर दी जाए। लेकिन प्रशासन बोर्ड से बातचीत कर परीक्षा को यथावत करवाने का निर्णय लिया है।