हॉटस्पॉट सूची से बाहर हुए 14 दिनों की अवधि पूर्ण कर चुके कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,ऊना 10 दिसंबरः डीसी कार्यालय ऊना द्वारा 24 नवंबर से पूर्व अधिसूचित किए गए ऐसे कंटेनमेंट जोन जिनकी 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा इस दौरान वहां कोविड-19 को कोई नया मामला नहीं आया है, उन्हें जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर किए गए क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों जैसे मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी, हैंड सेनिटाईजेशन इत्यादि की अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा। उन्होंने बताया कि शेष क्षेत्र जहां अभी 14 दिनों की अवधि पूर्ण नहीं हुई है, वे आगामी आदेशों तक कंटेनमेंट जोन बने रहेंगे।